Home बड़ी खबरेnews सीएम मान का लहरागागा दौरा, तहसील कॉम्प्लेक्स व PSPCL दफ्तर समेत विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास

सीएम मान का लहरागागा दौरा, तहसील कॉम्प्लेक्स व PSPCL दफ्तर समेत विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास

CM Mann to visit Lehragaga; lay foundation stone for development works including Tehsil Complex and PSPCL office

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज संगरूर जिले के लहरागागा शहर के दौरे पर पहुंचेंगे।, जहां उन्होंने शहरवासियों को विकास के बड़े तोहफे देंगे। इस दौरान उन्होंने नए तहसील कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे, साथ ही पीएसपीसीएल के नए दफ्तर और विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे।

 

 

 

प्रशासनिक सुविधाओं को मजबूती

लहरागागा के मुख्य बाजार में आयोजित एक सादे समारोह में सीएम मान ने नए तहसील कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना 25 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी, जिसमें आधुनिक कार्यालय, रिकॉर्ड रूम, नागरिक सुविधा केंद्र और डिजिटल सेवाएं शामिल होंगी।

You may also like