Home बड़ी खबरेnews बलिदानी की बहन की शादी में सैनिक बने भाई, रस्में निभाईं, शगुन में दी एफडी

बलिदानी की बहन की शादी में सैनिक बने भाई, रस्में निभाईं, शगुन में दी एफडी

Brothers attend martyr's sister's wedding, perform rituals, and give FDs as a gift

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के आंजभोज क्षेत्र के भरली गांव में बलिदानी आशीष कुमार की बहन आराधना (पूजा) की शादी में खुशियों के रंग भरने भारतीय सेना के जवान पहुंचे। बहन को भाई की कमी न खले, इसलिए अरुणाचल से बलिदानी की बटालियन के जवान रस्में निभाने यहां पहुंचे। जवान भारतीय सेना की वर्दी में आशीष की बहन को चुनरी के नीचे वरमाला के लिए स्टेज तक लाए। यह दृश्य देख हर किसी की आंख नम हो गई। लोग भावुक होकर सैनिकों को निहारते रहे। उधर, पांवटा साहिब और शिलाई क्षेत्र के पूर्व सैनिक भी शादी में शामिल हुए। हिमाचल में ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला।

 

बहन को तोहफे में बैंक की एफडी और भूतपूर्व सैनिक संगठन ने शगुन व स्मृति चिह्न भेंट किया

 

इस अवसर पर पूरे गर्व के साथ रेजिमेंट से आए सैनिकों ने बहन को तोहफे में बैंक की एफडी और भूतपूर्व सैनिक संगठन ने शगुन व स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अप्रत्याशित सम्मान पर दुल्हन ने नम आंखों से सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया। बाद में सैनिकों-भूतपूर्व सैनिकों ने बहन को उनके ससुराल तक छोड़कर भाई की पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। ग्रेनेडियर रेजिमेंट के जवानों और भूतपूर्व सैनिक संगठन ने अपने कार्यों से यह पुष्टि की कि उनका भाईचारा शाश्वत है। जीवन में भी और उसके बाद भी। शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदनशीलता ही सच्ची देशभक्ति है।

2024 को भरली गांव के आशीष ने पाई थी शहादत

19 ग्रेनेडियर बटालियन के आशीष कुमार अरुणाचल प्रदेश में सेवारत थे। 27 अगस्त 2024 को ऑपरेशन अलर्ट के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए और वीरता का परिचय देते हुए देश को अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था।शादी समारोह में शहीद आशीष की रेजिमेंट से कमान अधिकारी एवं साथियों का संदेश और सम्मान लेकर पधारे हवलदार राकेश कुमार, नायक रामपाल सिंह, नायक मनीष कुमार, ग्रेनेडियर अभिषेक, ग्रेनेडियर आयुष कुमार और क्षेत्र से सेना में सेवारत मेजर अनूप तोमर, पैराट्रूपर नदिश कुमार एवं अन्य साथियों के अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर करनैल सिंह, उपाध्यक्ष हरिंदर सिंह, सचिव ओमप्रकाश चौहान, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सलाहकार हाकम सिंह व सुरेश कुमार देवा और नेत्र सिंह, मामराज सिंह पृथ्वी सिंह, दिनेश कुमार, नेत्र सिंह, नरेंद्र ठुंडू, देवेंद्र नेगी, सोहन सिंह उपस्थित रहे।

You may also like