पंजाब के बरनाला में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बरनाला के विधानसभा हलका भदौड़ के कस्बा शेहना में पूर्व महिला सरपंच मलकीत कौर के बेटे सुखविंद्र सिंह कलकत्ता की शनिवार दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। सुखविंद्र सिंह को शैहना बस स्टैंड के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की खंगाल रही है।