Home बड़ी खबरेnews CIA स्टाफ को नाकेबंदी दौरान मिली सफलता, करोड़ों की हेरोइन सहित व्यक्ति काबू

CIA स्टाफ को नाकेबंदी दौरान मिली सफलता, करोड़ों की हेरोइन सहित व्यक्ति काबू

CIA staff achieve success during blockade, arrest man with heroin worth crores

सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर पुलिस ने गश्त और चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 1 किलो 45 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी गांव किलचे के रूप में हुई है।

 

जानकारी देते हुए सी.आई.ए. स्टाफ की एस.आई. परमजीत कौर ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी गश्त कर रही थी। इस दौरान खास मुखबिर की सूचना मिलने पर कुलदीप को गांव कुंडे को जाने वाले रास्ते पर नाकेबंदी पकड़ लिया गया। मौके पर आरोपी के कब्जे से 1 किलो 45 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस (बिना नंबरी) भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है

You may also like