Home बड़ी खबरेnews संपत्ति के लिए बहू बनी हैवान: बुजुर्ग सास के साथ की मारपीट, सिख संगठनों के सामने बेटे ने खोला पूरा राज

संपत्ति के लिए बहू बनी हैवान: बुजुर्ग सास के साथ की मारपीट, सिख संगठनों के सामने बेटे ने खोला पूरा राज

Daughter-in-law turns monster for property: Beats elderly mother-in-law, son reveals the whole secret in front of Sikh organizations

गुरदासपुर के थाना तिब्बड़ के अधीन आते गांव कोठे में एक महिला की ओर अपनी सास के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद सिख संगठनों के सदस्य पीड़िता से मिलने पहुंचे। उन्होंने बुजुर्ग महिला से पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की।

रोजाना शराब पीकर झगड़ा करती है आरोपी

पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि आरोपी महिला रोजाना शराब पीकर घर में झगड़ा करती है। सिख संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि फिर से बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की गई तो उसके खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है।

पोता बोला-दादी को गालियां देती है मां

बुजुर्ग महिला के पोते ने बताया कि उसकी मां अकसर उसकी दादी के साथ लड़ाई झगड़ा करती है। उसकी मां शराब पीने की भी आदी है। रविवार को भी उसकी मां दादी को गालियां निकाल रही थी। इस दौरान दादी ने इसका वीडियो बना लिया था। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसकी बहू अकसर ही उनके साथ गलत व्यवहार करती है। वह संपत्ति अपने नाम करने के लिए कहती है

You may also like