कैनेडा गई अपनी पत्नी के खिलाफ पति ने धोखाधड़ी का पर्चा दर्ज करवाया है। मामला मल्लांवाला की बस्ती खुशहाल सिंह वाली का है।
पुलिस को दिए बयानों में गुरप्रताप सिंह ने बताया कि उसकी शादी गगनदीप कौर गांव वरपाल के साथ अप्रैल 2023 में सिख रीति रिवाज अनुसार हुई थी। उसने बताया कि शादी के बाद उसने पैसे खर्च कर गगनदीप कौर को कैनेडा भेजा लेकिन वहां पहुंचने के बाद गगनदीप सिंह ने उसेस बातचीत करनी बंद कर दी। इस संबंधी जब उसने अपने ससुर नछत्तर सिंह से बात की तो वह भी उसे आंखे दिखाने लगा।
शिकायतकर्ता ने बताया कि गगनदीप कौर और उसके बाप नछत्तर सिंह ने उससे लाखों रूपए की ठगी मारी है। ए.एस.आई. लखविन्द्र सिंह के अनुसार शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का पर्चा दर्ज करने के बाद अगली कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।