Home बड़ी खबरेnews विदेश पहुंची पत्नी ने दिखाया असली रंग, मामला जा पहुंचा थाने

विदेश पहुंची पत्नी ने दिखाया असली रंग, मामला जा पहुंचा थाने

Wife who went abroad showed her true colors, the matter reached the police station

कैनेडा गई अपनी पत्नी के खिलाफ पति ने धोखाधड़ी का पर्चा दर्ज करवाया है। मामला मल्लांवाला की बस्ती खुशहाल सिंह वाली का है।

 

पुलिस को दिए बयानों में गुरप्रताप सिंह ने बताया कि उसकी शादी गगनदीप कौर गांव वरपाल के साथ अप्रैल 2023 में सिख रीति रिवाज अनुसार हुई थी। उसने बताया कि शादी के बाद उसने पैसे खर्च कर गगनदीप कौर को कैनेडा भेजा लेकिन वहां पहुंचने के बाद गगनदीप सिंह ने उसेस बातचीत करनी बंद कर दी। इस संबंधी जब उसने अपने ससुर नछत्तर सिंह से बात की तो वह भी उसे आंखे दिखाने लगा।

 

शिकायतकर्ता ने बताया कि गगनदीप कौर और उसके बाप नछत्तर सिंह ने उससे लाखों रूपए की ठगी मारी है। ए.एस.आई. लखविन्द्र सिंह के अनुसार शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का पर्चा दर्ज करने के बाद अगली कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

You may also like