अमृतसर देहाती पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सतनाम मसीह उर्फ पत्तू पुत्र सरदार मसीह निवासी गांव गुरचक थाना डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर, विशाल मसीह पुत्र कंवलजीत मसीह निवासी गांव गुरचक थाना डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर तथा राजा मसीह पुत्र साबा मसीह निवासी गांव कुरालियां थाना रमदास जिला अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक ग्लॉक पिस्तौल (दो मैगजीन सहित), एक 30 बोर पिस्तौल (दो मैगजीन सहित), 4 जिंदा कारतूस (9 एमएम) और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
एसएसपी अमृतसर (देहात) मनिंदर सिंह ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तान में बैठे तस्करों की ओर से ड्रोन के जरिए सीमा के इस पर हथियार भेजे गए हैं इसी सूचना के आधार पर ट्रैप लगाया और नाकाबंदी की गई। टी-प्वाइंट पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी एक बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। संदिग्ध होने पर इन आरोपियों को रोकने का इशारा किया तो पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने बाइक भाग ली। लेकिन पुलिस टीम ने इनका पीछा कर घेर लिया और मौके पर ही इनसे हथियार बरामद किए गए। उनके खिलाफ थाना रमदास में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे और ड्रोन के जरिए मंगवाए गए हथियारों को पंजाब में सप्लाई करते थे। पुलिस अब इनके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहन जांच कर रही है। उन्होंने ने बताया कि जांच के दौरान जो भी अन्य लोग संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।