लुधियाना में जमालपुर के मुंडियां स्थित राम नगर इलाके में मामूली बात को लेकर एक नौजवान ने नशे की हालत में पड़ोसी दुकानदार के सिर में गोली मार दी। इसके बाद आरोपी घर चला गया और वहां से फरार हो गया।
वहीं गोली लगते ही हिमांशु (19) को उसके परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एसीपी जसविंदर सिंह और थाना जमालपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद हिमांशु का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है जबकि आरोपी गुलशन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
एसीपी जसविंदर सिंह ने बताया कि हिमांशु के भाई का सैलून है और वह अपने भाई के साथ ही काम करता था। आरोपी गुलशन नशे का आदी है और नशे में अक्सर उन्हें परेशान करता था। किसी न किसी बात को लेकर गुलशन अक्सर उन्हें परेशान करता था। कभी बाल कटवाने के बाद पैसे नहीं देने, कभी दुकान के बाहर उन्हें परेशान करना और कभी उनके टिफिन उठा कर ले जाना और कभी टिफिन मांगने आ जाना।
हिमांशु और उसका भाई दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में थे। इसी दौरान आरोपी गुलशन आ गया और टिफिन की मांग करने लगा। उन्होंने कहा कि टिफिन नहीं है और वह घर जा रहे हैं। इस बात को लेकर उनकी मामूली सी कहासुनी हुई। इसी दाैरान आरोपी ने अपने पास रखी अवैध पिस्तौल निकाली और हिमांशु के सिर पर गोली मार दी। थाना जमालपुर की एसएचओ इंस्पेक्टर बलविंदर कौर ने बताया कि आरोपी के घर छापामारी की तो वहां से हथियार मिल गया। आरोपी की तलाश में छापामारी शुरु कर दी है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।