Home बड़ी खबरेnews गौशाला में जहरीले कीड़े के काटने से महिला की मौत

गौशाला में जहरीले कीड़े के काटने से महिला की मौत

Woman dies after being bitten by a poisonous insect in a cowshed

हरिपुर थाना के अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला की सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार महादेवी (82) निवासी सबर को वीरवार को गौशाला में सांप ने काटा था। उसे टांडा उपचार के लिए लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

You may also like