Home बड़ी खबरेnews कांस्टेबल को नीचे उतार जब्त किए टिपर को भगा ले गया खनन माफिया, जानें पूरा मामला

कांस्टेबल को नीचे उतार जब्त किए टिपर को भगा ले गया खनन माफिया, जानें पूरा मामला

Mining mafia took away the seized tipper after forcing the constable down, know the whole story

हिमाचल प्रदेश में खनन माफिया को खाकी का भी खौफ नहीं है। ऐसा ही मामला बद्दी में सामने आया। मानपुरा में खनन सामग्री से भरे जब्त टिपर को थाने ले जाने के बजाय चालक कहीं और ले गया। यही नहीं, वाहन में सवार पुलिस जवान को रास्ते में ही धमकाकर उतार दिया। चालक खनन सामग्री को सड़क पर फेंकता चला गया। जानकारी के अनुसार मानपुरा पुलिस बुधवार रात को गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट के टिपर को पकड़ा।

 

टिपर को हांडा कोंडी गांव का मदन लाल चला रहा था। पुलिस ने चालक से खनन सामग्री के दस्तावेज मांगे, लेकिन चालक नहीं दिखा पाया। पुलिस ने टिपर को कब्जे में ले लिया और चालक को टिपर को थाने में खड़ा करने को कहा। साथ में पुलिस ने एक आरक्षी को टिपर में बिठा दिया, लेकिन चालक टिपर को थाने ले जाने के बजाय हांडा कोंडी गांव की ओर तेज रफ्तार से ले गया। पुलिस जवान के कहने के बावजूद भी उसने टिपर नहीं रोका और पूरे रास्ते में खनन सामग्री को फेंकता हुआ चला गया।

चालक ने पुलिस जवान को धमकी देकर रास्ते में उतार दिया। पुलिस जवान किसी तरह थाने लौटा। पुलिस की एक टीम टिपर चालक की तलाश कर रही है, लेकिन वाहन पर कोई नंबर न होने की वजह से अभी तक टिपर का पता नहीं चल सका। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ खनन अधिनियम, पुलिस कार्य में बाधा, चोरी व धमकी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।

You may also like