अमृतसर में वीरवार सुबह जीटी रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गैस सिलेंडर से भरा एक ऑटो गलत साइड से आते हुए तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी से जा टकराया। घटना सुबह करीब 11 बजे हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
हालांकि राहत की बात यह रही कि ऑटो में रखा घरेलू गैस सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित रहा और उनमें किसी भी तरह का रिसाव या धमाका नहीं हुआ। नहीं तो यह हादसा और भी बड़ा रूप ले सकता था और आसपास के क्षेत्र में भारी नुकसान की आशंका थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों के चालक सुरक्षित बाहर आ गए, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।