Home बड़ी खबरेnews अमृतसर में बड़ा हादसा टला: गैस सिलेंडर से भरे ऑटो की फॉर्च्यूनर से भिड़ंत, गलत साइड से आकर मारी टक्कर

अमृतसर में बड़ा हादसा टला: गैस सिलेंडर से भरे ऑटो की फॉर्च्यूनर से भिड़ंत, गलत साइड से आकर मारी टक्कर

Major accident averted in Amritsar: Auto filled with gas cylinders collides with Fortuner, coming from the wrong side

अमृतसर में वीरवार सुबह जीटी रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गैस सिलेंडर से भरा एक ऑटो गलत साइड से आते हुए तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी से जा टकराया। घटना सुबह करीब 11 बजे हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।

 

 

हालांकि राहत की बात यह रही कि ऑटो में रखा घरेलू गैस सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित रहा और उनमें किसी भी तरह का रिसाव या धमाका नहीं हुआ। नहीं तो यह हादसा और भी बड़ा रूप ले सकता था और आसपास के क्षेत्र में भारी नुकसान की आशंका थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों के चालक सुरक्षित बाहर आ गए, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

You may also like