Home बड़ी खबरेnews Weather Update: िहमाचल में 3 दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी, इन जिलाें के लिए जारी हुआ अलर्ट

Weather Update: िहमाचल में 3 दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी, इन जिलाें के लिए जारी हुआ अलर्ट

Weather Update: Himachal Pradesh faces three days of heavy rain, hailstorms, and thunderstorms; alert issued for these districts

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम बिगड़ेगा। मानसून के विदा होने के बाद धूप का आनंद उठा रहे लोगों को अब फिर से बारिश झेलनी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 5 से 7 अक्तूबर तक लगातार 3 दिन प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से भारी बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कई स्थानों के लिए यैलो और ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को मध्यवर्ती इलाकों और शनिवार को मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। उसके उपरांत पश्चिमी विक्षोभ और ज्यादा जोर पकड़ेगा और 5 अक्तूबर से पूरे प्रदेश में मौसम बिगड़ जाएगा। इस दिन किन्नौर व लाहौल-स्पीति को छोड़कर शेष सभी 10 जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना जताई गई है।

 

6 अक्तूबर को मौसम के सबसे ज्यादा कड़े तेवर देखने को मिलेंगे। इस दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का अनुमान है, जिसको लेकर 7 जिलों चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में ऑरैंज और 5 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन व सिरमौर में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 7 अक्तूबर को भी बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा और मौसम विभाग ने इस दिन के लिए यैलो अलर्ट रखा है। लगातार 3 दिन की खराब मौसम की स्थिति से पहाड़ी इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सर्द हो जाएगा।

 

वीरवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश स्थानों में मौसम साफ रहा और धूप खिली। ऊना में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री व शिमला में 24.8 डिग्री सैल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है। राज्य में औसतन न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। जनजातीय क्षेत्र ताबो में वीरवार को न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.3 डिग्री सैल्सियस रिकाॅर्ड हुआ। शिमला में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सैल्सियस रहा

You may also like