Home बड़ी खबरेnews Instagram पर Reel देखने वाले जरा हो जाएं Alert, पंजाबी महिला के कांड से बुरे फंसे लोग…

Instagram पर Reel देखने वाले जरा हो जाएं Alert, पंजाबी महिला के कांड से बुरे फंसे लोग…

Instagram reel watchers beware, Punjabi woman's scandal has left people in deep trouble...

by punjab himachal darpan

पंजाब की एक महिला द्वारा इंस्टाग्राम पर रीलें दिखाकर 35 महिलाओं से करीब 1 करोड़ रुपये की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, उक्त महिला ने पहले इंस्टाग्राम रीलों पर अपना विज्ञापन दिया और जब महिलाएं उससे संपर्क करने लगीं तो उसने उन्हें ऑनलाइन निवेश में मुनाफे का लालच दिया।

 

शुरुआत में महिला ने निवेश करने वालों को थोड़े-बहुत पैसे का लाभ भी दिया और इसके बाद उनसे भारी-भरकम रकम निवेश करवा ली। इस तरह उसने भोली-भाली महिलाओं से करीब 1 करोड़ रुपये हड़प लिए। जब महिलाओं को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पंजाब के डीजीपी को इसकी शिकायत भेजी। बताया जा रहा है कि इनमें से मोहाली की एक महिला ने भी एसएसपी को अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।

 

पीड़ित महिलाओं का कहना है कि आरोपी महिला पटियाला की रहने वाली है और उसके खिलाफ हरियाणा के फतेहाबाद में भी एफआईआर दर्ज हो चुकी है। पीड़िताओं के मुताबिक, आरोपी महिला ने उन्हें लालच दिया था कि अगर ज्यादा पैसा कमाना है तो ज्यादा रकम निवेश करनी होगी। इस लालच में आकर महिलाओं ने अपने पति, ससुर और अन्य रिश्तेदारों के गूगल पे से पैसे भेज दिए। इसके बाद उन्हें बड़ी ठगी का शिकार होना पड़ा और अब सभी पीड़ित महिलाएं गहरे सदमे में हैं।

You may also like