Home बड़ी खबरेnews Himachal: ढलियारा में सीमेंट से भरा ट्राला खाई में गिरा, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान

Himachal: ढलियारा में सीमेंट से भरा ट्राला खाई में गिरा, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान

A truck loaded with cement fell into a ditch in Dhaliara, the driver saved his life like this.

हिमाचल के देहरा के पास ढलियारा में, उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते बचा जब सीमेंट से भरा एक भारी-भरकम ट्राला अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ और दलेरी ने उसे मौत के मुंह से बाहर खींच लिया।

 

दुर्घटना का भयावह दृश्य

 

यह चौंकाने वाली घटना देहरा के नजदीक ढलियारा में हुई। जानकारी के अनुसार, ट्राला (ट्रेलर) भारी मात्रा में सीमेंट लेकर जा रहा था। ढलियारा के पास सड़क के एक खतरनाक तीखे मोड़ पर, चालक का नियंत्रण अचानक छूट गया। बताया जाता है कि वाहन पहले सड़क के क्रैश बैरियर को तोड़ता हुआ, मिट्टी की पहाड़ी से टकराया और फिर गहरी खाई की ओर लुढ़कने लगा।

हवा में कूदकर बचाई अपनी जिंदगी

 

जब ट्राला अनियंत्रित होकर खाई में गिरना शुरू हुआ, तो ड्राइवर ने सेकंडों के भीतर ही वाहन से छलांग लगा दी। ड्राइवर की यह फुर्ती और तत्परता ही उसकी जान बचाने का कारण बनी। ट्राला बुरी तरह से टूटकर खाई में समा गया, लेकिन चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली।

 

हादसे के बाद ड्राइवर को मामूली चोटें आईं, जिसके तुरंत बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

You may also like