सब्जी मंडी में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। यहां आढ़ती की दुकान से करीब 80 से 90 हजार रुपये नकद चोरी हो गए, जिससे पूरे मंडी क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दुकान मालिक के मुताबिक दुकान पर रात को ठहरने वाले तीन युवक इस घटना के पीछे संदेह के घेरे में हैं। बताया जा रहा है कि ये युवक नशे के आदी थे और आशंका है कि चोरी भी इन्हीं ने की होगी। हालांकि अब तक युवकों ने चोरी की बात स्वीकार नहीं की है।
इस घटना से मंडी के अन्य आढ़तियों और व्यापारियों में रोष फैल गया है। उनका कहना है कि लगातार हो रही इस तरह की वारदातें कारोबारियों के लिए चिंता का विषय बन चुकी हैं। व्यापारी वर्ग ने मांग की है कि मंडी का माहौल सुरक्षित रखने के लिए सख़्त कदम उठाए जाएं।