Home बड़ी खबरेnews राजपुरा में खुला नीदलैंड की कंपनी का प्लांट:सीएम मान ने किया उद्घाटन, बोले- देश का अगला व्यापारिक केंद्र पंजाब

राजपुरा में खुला नीदलैंड की कंपनी का प्लांट:सीएम मान ने किया उद्घाटन, बोले- देश का अगला व्यापारिक केंद्र पंजाब

Plant of Netherlands company opened in Rajpura: CM Mann inaugurated, said – Punjab is the next business center of the country

पंजाब के मुख्यमंत्री ने भगवंत मान ने कहा कि अपने औद्योगिक और व्यवसायिक अनुकूल माहौल के कारण पंजाब देश का अगला व्यापारिक केंद्र बनकर उभरेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री पटियाला के राजपुरा में नीदरलैंड आधारित बहुराष्ट्रीय कंपनी डी ह्यूज के पशु फीड प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

 

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने औद्योगिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए व्यापार में सरलता के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। नतीजतन उनकी सरकार में पिछले तीन वर्षों में पंजाब के औद्योगिक सफर में उल्लेखनीय बदलाव आया है। मान ने कहा कि पंजाब को अब तक 1.23 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिससे 4.7 लाख नौकरियों के अवसर पैदा होने की संभावना है। इससे पंजाब औद्योगिक प्रगति और नवाचार में उभर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व और संतोष की बात है कि नेस्ले, क्लास, फ्रेडेनबर्ग, कारगिल, वर्बियो, डैनॉन और अन्य कई विश्व प्रसिद्ध कंपनियों ने पंजाब को अपने व्यवसाय के लिए चुना और यहां अपना संचालन शुरू किया जिससे वे राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रही हैं।

मान कहा कि डी ह्यूज ने पंजाब में 150 करोड़ रुपये का निवेश किया है जिससे युवाओं के लिए नई नौकरी के अवसर खुलेंगे। मान ने कहा कि इस प्लांट की क्षमता 180 किलोटन है, जिसे 240 किलोटन तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी की वैश्विक स्तर पर पशुओं के फीड निर्माण की कुल क्षमता 120 लाख टन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अत्याधुनिक प्लांट प्रदूषण मुक्त तकनीक से लैस है, जो बेहतर पर्यावरण सृजन में मददगार होगा। मान ने कहा कि पंजाब में टाटा स्टील के बाद यह दूसरा बड़ा निवेश है। इसके अलावा वर्बियो, जेएसडब्ल्यू प्लांट, कारगिल, वर्धमान और ओसवाल ने भी राज्य में निवेश किया है।

 

नीदरलैंड्स के साथ भावनात्मक साझेदारी की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया भर में भ्रमण के दौरान उन्हें नीदरलैंड्स के शहर एम्सटर्डम जाने का मौका मिला, जो विश्व के प्रमुख शहरों में से एक है। उन्होंने कहा कि नीदरलैंड्स और पंजाब की संस्कृति में कई समानताएं हैं। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट से पंजाब को बड़ा लाभ मिलेगा। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई कि इस अत्याधुनिक प्लांट से पंजाब के डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की औद्योगिक प्रगति को मजबूत सहारा मिलेगा।

You may also like