Home बड़ी खबरेnews बीच रास्ते युवती को घेर युवकों ने कर दिया बड़ा कांड, तड़प-तड़प निकली जान

बीच रास्ते युवती को घेर युवकों ने कर दिया बड़ा कांड, तड़प-तड़प निकली जान

Young men surrounded a girl on the road and committed a major crime, she died in agony.

गढ़शंकर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक लैब में काम करने वाली कंचन नाम की युवती की सिविल अस्पताल गढ़शंकर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए, युवती के पिता मेवा चंद निवासी गांव घागों गुरु ने सिविल अस्पताल गढ़शंकर में बताया कि कंचन गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब गढ़शंकर के पास एक लैब में काम करती थी। काम खत्म करने के बाद, वह अपनी स्कूटी से गांव लौट रही थी। इसी दौरान पनामा के पास मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक आए, जिन्होंने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। उन्होंने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया, मोड़ पर स्कूटी को घेर लिया, युवती का गला घोंट दिया और उसका मोबाइल फोन व पैसे छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो गए।

 

मेवा चंद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वह कंचन को घर ले गए, लेकिन उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर ले आए, जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। इस संबंध में जब एसएचओ गढ़शंकर गगनदीप सिंह सेखों से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है।

You may also like