Home बड़ी खबरेnews दुष्कर्म के आरोपी आप विधायक पठानमाजरा को राहत नहीं, जमानत याचिका पर फैसला टला, ढाई घंटे चली बहस

दुष्कर्म के आरोपी आप विधायक पठानमाजरा को राहत नहीं, जमानत याचिका पर फैसला टला, ढाई घंटे चली बहस

No relief for rape accused AAP MLA Pathanmajra; decision on bail plea deferred; debate lasts two and a half hours

by punjab himachal darpan

दुष्कर्म के केस में फंसे सनौर हलके से आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को फिलहाल अदालत से राहत नहीं मिली है। विधायक की ओर से दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका पर पटियाला अदालत ने फैसला टाल दिया है। अब इस पर अगली सुनवाई छह अक्तूबर को तय की गई है।

 

 

 

अदालत में पठानमाजरा की जमानत याचिका पर करीब ढाई घंटे तक सुनवाई चली। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से दी दलीलों को अदालत ने सुना। लंबी बहस के बाद अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख छह अक्तूबर तय कर दी गई। गौरतलब है कि विधायक ने पंजाब में भयंकर बाढ़ की आपदा को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। इसके बाद उन पर पटियाला में जीरकपुर की महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया था।

महिला का आरोप था कि पठानमाजरा ने खुद को तलाकशुदा बताकर उससे दूसरी शादी कर उसका यौन शोषण किया। इसके बाद हरियाणा के गांव डबरी में अपने रिश्तेदार के घर गए पठानमाजरा को पटियाला पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची। आरोपों के मुताबिक, पुलिस टीम पर फायरिंग व पत्थरबाजी करते हुए पठानमाजरा मौके से फरार हो गए। इसके बाद वीडियो जारी करके पठानमाजरा ने सरकार पर उनका एनकाउंटर कराने की साजिश रचने के आरोप भी लगाए थे। तभी से यह मामला लगातार गर्माया हुआ है। सितंबर महीने की शुरुआत से अब तक पठानमाजरा फरार हैं। उनकी ओर से अदालत में पहले लगाई जमानत याचिका एक बार खारिज कर दी गई है। अब दोबारा से पठानमाजरा ने अदालत का रुख किया है।

You may also like