Home बड़ी खबरेnews ट्रेनिंग कर रहे 21 वर्षीय जवान की रहस्यमयी मौत, परिजन बिलखते रहे, इस तरह बेटे को खो देना असहनीय

ट्रेनिंग कर रहे 21 वर्षीय जवान की रहस्यमयी मौत, परिजन बिलखते रहे, इस तरह बेटे को खो देना असहनीय

A 21-year-old soldier undergoing training died mysteriously, leaving his family inconsolable, finding the loss of a son unbearable.

by punjab himachal darpan

जुब्बल उपमंडल के सेंज-बेठाड़ा गांव का माहौल बुधवार को बेहद गमगीन रहा। डोगरा रैजीमैंट, झारखंड में ट्रेनिंग कर रहे 21 वर्षीय जवान की रहस्यमयी मौत ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। संजय कुमार पुत्र मनोहर दास का पार्थिव शरीर जब पैतृक गांव पहुंचा तो ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं और हर कोई शहीद बेटे को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़ा। सुबह गांव की पगडंडियों पर मातम पसरा था। अंतिम यात्रा में बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और दूर-दराज से पहुंचे रिश्तेदार शामिल हुए। चारों ओर ‘अमर रहे’ और ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारे गूंज उठे। परिजन बिलखते रहे और गांव का माहौल शोक की चादर में लिपटा रहा।

 

रैजीमैंट के आला अधिकारी और नायब तहसीलदार सरस्वती नगर दिनेश शर्मा की मौजूदगी में जवान को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को जब सलामी दी गई तो हर आंख भर आई। ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा कर अपने जांबाज बेटे को श्रद्धांजलि अर्पित की। बताया जा रहा है कि जवान 27 सितम्बर से लापता था और बाद में उसका शव नजदीकी तालाब में बरामद हुआ। उसकी मौत कैसे हुई, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है और मामले की जांच जारी है। नायब तहसीलदार सरस्वती नगर दिनेश शर्मा और उपप्रधान ग्राम पंचायत पंदराणु संत राम रांटा ने कहा कि देश की सेवा करने निकले बेटे को इस तरह खो देना असहनीय है

You may also like