Home बड़ी खबरेnews जालंधर में बारिश से रावण-कुंभकर्ण के पुतले गिरे, पठानकोट में रणजीत सागर डैम से छोड़ा जाएगा पानी

जालंधर में बारिश से रावण-कुंभकर्ण के पुतले गिरे, पठानकोट में रणजीत सागर डैम से छोड़ा जाएगा पानी

Rain in Jalandhar caused the effigies of Ravana and Kumbhakarna to fall; water will be released from the Ranjit Sagar Dam in Pathankot.

पंजाब में गुरुवार को कई जगह माैसम बदल गया। जालंधर में सुबह हुई तेज बारिश में रावण और कुंभकर्ण के पुतले गिर गए जबकि मेघनाथ के पुतले की गर्दन टूट गई, जिसे प्रबंधक कमेटी ठीक करवाने जुटी है।

जालंधर के बस्ती शेख दशहरा ग्राउंड में शाम 5:30 के करीब रावण दहन होना है और पुतलों को फिर से खड़ा करने के लिए क्रेन मंगवाई गई है। वहीं बर्ल्टन पार्क में भी पुतले गीले हो गए जिन्हें दोबारा से लिटाया गया है और सूखने के बाद खड़ा किया जाएगा।

होशियारपुर में भी गुरुवार सुबह तेज बरसात हुई।

पठानकोट में लोगों से दरिया किनारों से दूर रहने की अपील

पठानकोट में रणजीत सागर डैम से करीब 37 हजार क्यूसेक पानी रावी दरिया में छोड़ा जाएगा। जिसके चलते लोग दरिया और नदियों के किनारे से दूर रहे। पठानकोट के डीसी आदित्य उप्पल ने एक प्रेस बयान जारी कर लोगों से ये अपील की है।

 

उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह कोई फ्लड की स्थिति नहीं है। डीसी ने कहा कि पिछले दिन आई बाढ़ के कारण दरिया और नदियों के किनारे पहले ही कमजोर हो गए हैं जिसको ध्यान में रखते हुए लोगों को हिदायत जारी की गई है कि जब भी नदिया या दरिया में पानी छोड़ा जाता है तो लोग इनके किनारे से दूर रहे ताकि किसी भी तरह के अप्रिय घटना से बचा जा सके।

You may also like