ऊना जिला के बंगाणा के तहत बल्ह पंचायत में स्कूल बैग धोते वक्त खड्ड में गिरी एक बच्ची को बचाने को उतरी दो अन्य बच्चियों की भी पानी में डूबने से मौत हो गई है
तीनों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है ।
कोमल,साक्षी पुत्री अजय कुमार,खुशी पुत्री मंजीत सिंह निवासी बल्ह तहसील बंगाणा जिला ऊना की बल्ह खड्ड में डूबने से मौत हो गई।