सरकार के निर्देशों की अनदेखी कर अवैध खनन करने वालों और राजस्व को चूना लगाने वालों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत खनन विभाग द्वारा साहनेवाल पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत पर दो व्यक्तियों के खिलाफ खनन चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रमुख इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह दियोल ने बताया कि अंकित कुमार जे.ई. कम माइनिंग इंस्पेक्टर फिल्लौर बंद सब-डिवीजन लुधियाना ने पुलिस को शिकायत दी कि उपरोक्त व्यक्ति जंडियाली रोड गांव साहनेवाल कलां में जे.सी.बी. मशीनों और टिप्परों से अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे हैं। सूचना सत्य और विश्वसनीय होने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उपरोक्त व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह पुत्र सुखमिंदर सिंह निवासी नजदीक जंडियाली रोड साहनेवाल के रूप में हुई है। जिनकी तलाश की जा रही है।