Home बड़ी खबरेnews अमेरिका डंकी मानव तस्करी केस में दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर

अमेरिका डंकी मानव तस्करी केस में दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर

Chargesheet filed against two accused in US donkey human trafficking case

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अमेरिका में अवैध रूप से लोगों को भेजने वाले डंकी रूट मानव तस्करी मामले में दो और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

 

 

चार्जशीट किए गए आरोपियों में धर्मशाला कांगड़ा के हिमाचल प्रदेश निवासी सन्नी और दिल्ली के पीरागढ़ी निवासी शुभम संधल उर्फ दीप हुंडी शामिल हैं। दोनों पर अवैध मानव तस्करी और धोखाधड़ी के आरोप का मामला हैं। इन्हें इस साल जुलाई में गिरफ्तार किया गया था, जबकि मामले का मुख्य आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी तीन महीने पहले ही दिल्ली के तिलक नगर से पकड़ा जा चुका था।

मामले में कार्रवाई सबसे पहले पंजाब पुलिस ने 18 फरवरी 2025 को थाना गोइंदवाल जिला तरनतारन में एफआईआर दर्ज कर शुरू की थी। बाद में 13 मार्च 2025 को इसे एनआईए ने अपने हाथों में लेकर जांच शुरू की थी।

 

एनआईए की जांच में सामने आया कि सन्नी डंकर के रूप में सक्रिय था और 2021 से 2023 तक मेक्सिको में रहकर गोल्डी व अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध सीमा पार करवाने और पीड़ितों को बंधक बनाने में शामिल रहा। उसे हवाला और बैंक ट्रांसफर के जरिए पैसे मिलते थे। भारत लौटने के बाद भी वह डंकी रूट से लोगों को भेजने, हवाला लेन-देन और लॉजिस्टिक्स मैनेज करने का काम करता रहा।

 

वहीं शुभम संधल दिल्ली का हवाला एजेंट था, जिसका मुख्य काम तस्करी गिरोह के लिए अवैध पैसों का लेन-देन करना था। वह भारत में क्लाइंट से पैसे लेकर हवाला नेटवर्क के जरिए उन्हें अमेरिका और मेक्सिको तक पहुंचाता था।

 

एनआईए ने बताया कि मामले में जांच अभी जारी है और एजेंसी अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है। साथ ही ऐसी अवैध मानव तस्करी व धोखाधड़ी में शामिल गिरोहों को खत्म करने की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी गई।

You may also like