पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में मंगलवार को आपदा प्रबंधन पर आयोजित मॉडल प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बनाए गए भवन निर्माण के सुरक्षित मॉडल प्रदर्शित किए गए। इस प्रदर्शनी में जवाली स्कूल की निशा और पर्व का मॉडल प्रथम स्थान पर रहा।
एसडीएम जवाली नरेंद्र जरियाल ने बच्चों के रचनात्मक और व्यावहारिक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करते हैं। प्रदर्शनी में यह बताया गया कि आपदा के समय घरों और इमारतों का निर्माण कैसे सुरक्षित तरीके से किया जा सकता है। चलवाड़ा स्कूल के कमल और तनुजा का मॉडल द्वितीय और तहलियां स्कूल के तन्मय का मॉडल तृतीय स्थान पर रहा। प्रधानाचार्य प्रभात चंद पावा ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।