Home बड़ी खबरेnews मोहाली के युवक की मेक्सिको में मौत: डंकी रूट से अमेरिका गया… 37 लाख खर्च किए, एक साल भूखा-प्यासा रहा हरदीप

मोहाली के युवक की मेक्सिको में मौत: डंकी रूट से अमेरिका गया… 37 लाख खर्च किए, एक साल भूखा-प्यासा रहा हरदीप

Mohali youth dies in Mexico: Went to America via donkey route... spent 37 lakhs, Hardeep remained hungry and thirsty for a year

by punjab himachal darpan

मोहाली के डेराबस्सी के गांव समगोली निवासी हरदीप सिंह की डंकी रूट से अमेरिका जाते समय दिल का दौरा पड़ने से मैक्सिको में मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अमेरिका जाने के लिए डंकी रास्ते पर 37 लाख रुपये खर्च किए थे।

 

 

 

मृतक के भाई मलकीत सिंह ने बताया कि उसका भाई हरदीप सिंह जुलाई 2024 में एक एजेंट के जरिए डंकी रास्ते से अमेरिका गया था। यह सौदा 33 लाख रुपये में हुआ था। जब वह मेक्सिको पहुंचा तो एजेंटों ने उसे भूखा-प्यासा एक कमरे में बंद रखा। वह लगभग एक साल तक उस कमरे में कैद रहा। इस दौरान एजेंटों ने चार लाख रुपये और भेजने की मांग की। इसके बाद परिवार ने अतिरिक्त चार लाख रुपये दिए। परिवार को शनिवार को संदेश मिला कि हरदीप सिंह की मौत हो गई है। हरदीप पहले अपने भाई मलकीत सिंह के साथ मेडिकल स्टोर चलाता था। उसका एक भाई पुर्तगाल में रहता है।

एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया पर उसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें उसने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा और एसएसपी मोहाली हरमन हांस से अपील की थी कि एजेंटों के नाम लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, क्योंकि उन्होंने उसके साथ धोखा किया, और यदि उसे कुछ होता है तो वे ही जिम्मेदार होंगे। अब परिवार ने शव को भारत लाने के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं और केंद्र सरकार से जल्द से जल्द उसके पार्थिव शरीर को वतन लाने की मांग की है।

 

क्या कहती है पुलिस

थाना प्रभारी समित मोर ने बताया कि मृतक के भाई मलकीत सिंह के बयान पर अवैध तरीके से विदेश भेजने वाले नितिन सैनी निवासी बरनाला और सुखविंदर सिंह निवासी गांव भांखरपुर के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

You may also like