Home बड़ी खबरेnews मक्खन माजरा में पुरानी गाड़ियों के गोदाम में लगी आग, 20 कारें जलकर राख

मक्खन माजरा में पुरानी गाड़ियों के गोदाम में लगी आग, 20 कारें जलकर राख

Fire breaks out at a used vehicle warehouse in Makhan Majra, 20 cars gutted

by punjab himachal darpan

मक्खन माजरा गांव में बने एक पुरानी गाड़ियों के स्टोर में आग लगने से वहां खड़ी 20 गाड़ियां जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना मंगलवार सुबह चार बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही इंडस्ट्रियल एरिया फायर विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। फायर विभाग की सात गाड़ियों और 50 कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए चार घंटे का समय लगा।

इंडस्ट्रियल एरिया फायर विभाग के फायर ऑफिसर गुलशन कालरा ने बताया कि मक्खन माजरा की कबाड़ी मार्केट में एसके मोटर नाम का पुरानी गाड़ियों का गोदाम और रिपेयर सेंटर है। इसमें मंगलवार सुबह चार बजे आग लग गई थी। आग लगने से आसपास की तीन कबाड़ी की दुकानों तक आज चली गई थी। फायर विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से इस आग पर काबू पाया। उनका कहना है आग अगर बढ़ जाती तो मक्खन माजरा की पूरी कबाड़ी मार्केट जल जाती। वही फायर विभाग आग लगने के कारण की जांच कर रही है।

You may also like