मक्खन माजरा गांव में बने एक पुरानी गाड़ियों के स्टोर में आग लगने से वहां खड़ी 20 गाड़ियां जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना मंगलवार सुबह चार बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही इंडस्ट्रियल एरिया फायर विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। फायर विभाग की सात गाड़ियों और 50 कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए चार घंटे का समय लगा।
इंडस्ट्रियल एरिया फायर विभाग के फायर ऑफिसर गुलशन कालरा ने बताया कि मक्खन माजरा की कबाड़ी मार्केट में एसके मोटर नाम का पुरानी गाड़ियों का गोदाम और रिपेयर सेंटर है। इसमें मंगलवार सुबह चार बजे आग लग गई थी। आग लगने से आसपास की तीन कबाड़ी की दुकानों तक आज चली गई थी। फायर विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से इस आग पर काबू पाया। उनका कहना है आग अगर बढ़ जाती तो मक्खन माजरा की पूरी कबाड़ी मार्केट जल जाती। वही फायर विभाग आग लगने के कारण की जांच कर रही है।