सुहाग की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले करवाचौथ के व्रत को अब मात्र चंद दिन शेष रह गए हैं। विवाहित महिलाएं इस व्रत को लेकर काफी उत्साहित रहती हैं। वहीं, करवाचौथ को लेकर बाजार भी सज गए हैं।
इस बार बाजार में करवाचौथ पर व्रत खोलने के लिए प्रयोग होने वाली सामग्री में फूलों से सजी डिजाइनदार थाली का सेट महिलाओं को काफी आकर्षित कर रहा है। बाजार में व्रत से संबंधित मनमोहक डिजाइन की सामग्री उपलब्ध है, जिसमें छननी, अर्घ्य देने के लिए लौटा और अन्य सामान डिजाइन में उपलब्ध हैं।
व्रत के लिए प्रयोग होने वाले सेट (थाली, लौटा व छननी) की कीमत 250 रुपये से शुरू होकर 1200 रुपये तक है। इसमें विशेष बात यह है कि इसमें जहां साधारण मूल्य की सामग्री गोटा जड़ित है वहीं मूल्य के अनुसार थाली, लौटा व छननी में फूल आदि भी सजे हुए हैं। यह सेट महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
हालांकि महिलाएं व्रत रखकर नए वस्त्र धारण करती हैं, तो इसके चलते कपड़ों की दुकानों में भी ग्राहकों की काफी भीड़ है। महिलाओं में निर्मला देवी, राज कुमारी, सोनिका, पवना शर्मा आदि का कहना है कि यह व्रत साल में एक बार आता है। प्रत्येक महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखती है।
ऐसे में वह इस व्रत को खास बनाना चाहती है। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि हर वर्ष डिजाइन में परिवर्तन हो रहा है। पहले फूलों से सजी हुई थाली का रिवाज नहीं था, लेकिन इस बार थाली को फूलों से सजाया गया है, जो बहुत ही सुंदर लग रहा है। हालांकि इसके लिए ग्राहकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।