त्योहारों के दौरान बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ और जाम से बचाव के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। 28 सितंबर से 21 अक्तूबर तक शहर के कई सरकारी स्कूलों और खुले मैदानों को अस्थायी पार्किंग स्थल घोषित किया गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इन पार्किंग स्थलों का उपयोग केवल स्कूल समय समाप्त होने के बाद या छुट्टियों के दिनों में किया जा सकेगा। साथ ही, वाहन की सुरक्षा और चोरी की जिम्मेदारी पूरी तरह वाहन मालिक की होगी।
दुकानदारों और मार्केट एसोसिएशन को हिदायत
ट्रैफिक पुलिस ने दुकानदारों और मार्केट एसोसिएशन को भी निर्देश दिए हैं। दुकानदार अपने वाहन सामने न खड़ा करें और अस्थायी पार्किंग का ही उपयोग करें। मार्केट एसोसिएशन अपने स्वयंसेवक तैनात करें ताकि पुलिस की मदद हो सके।
ग्राहकों को भी गाड़ियां स्कूल और मैदानों में बनी पार्किंग में ही खड़ी करने को कहा जाए। सड़क किनारे रेहड़ी-फड़ी और अवैध कब्जा न होने दिया जाए। साथ ही, दुकानदार साइकिल ट्रैक और पैदल पथ पर गाड़ियां न खड़ी करें।