Home बड़ी खबरेnews डीआईजी मंडी रेंज राहुल नाथ को बनाया कुल्लू दशहरा का इंचार्ज

डीआईजी मंडी रेंज राहुल नाथ को बनाया कुल्लू दशहरा का इंचार्ज

DIG Mandi Range Rahul Nath has been made in-charge of Kullu Dussehra.

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। डीआईजी मंडी रेंज राहुल नाथ को दशहरा उत्सव का ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन कानून व्यवस्था और प्रोटोकॉल देखेंगे। कुल्लू के पूर्व एसपी पदम चंद को रथ मैदान, प्रदर्शनी मैदान, मेला मैदान का जिम्मा दिया गया है। यह पहली बार है जब तीन एसपी स्तर के बड़े अधिकारी दशहरा उत्सव की कमान संभालेंगे। एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अभिषेक त्रिवेदी ने मंगलवार को कुल्लू पुलिस की ओर से की गई तैयारियों का जायजा लिया।

 

उन्होंने कहा कि दशहरा के लिए 1200 से अधिक जवानों की तैनात की गई है। पिछले साल यह संख्या 1,381 थी, इस बार 1,250 तक है। एसडीआरएफ की तीन रिजर्व भी उपलब्ध रहेंगी। एनडीआरएफ की मांग की गई है। दशहरा में हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए बजौरा से लेकर बाशिंग तक पुलिस तैनात रहेगी। शहर को 14 सेक्टरों में बांटा गया है। मेला स्थल व अन्य सेक्टरों में 136 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।

एसपी ने कहा कि दशहरा में पुलिस के द्वारा एआई तकनीक का सहारा लिया जाएगा। एआई तकनीक से किसी का चेहरा देखकर भीड़ कहां इकट्ठी हो रही है, पुलिस देख सकती है। मेला स्थल व आसपास बिना परमिशन के ड्रोन नहीं उड़ा सकेंगे। पुलिस ने एंटी इव टीजिंग, बैगिंग के लिए आदि के लिए एक दस्ता बनाया है। आपदा के बाद दशहरा उत्सव अच्छे से हो, इसके लिए पुलिस ने तैयारी की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति की तुरंत पुलिस को जानकारी दें।

You may also like