Home बड़ी खबरेnews कॉलेज में शो के लिए पहुंचे पंजाबी गायक बागी का घेराव, हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा

कॉलेज में शो के लिए पहुंचे पंजाबी गायक बागी का घेराव, हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा

Punjabi singer Baaghi was surrounded for a college performance, sparking anger from Hindu organizations.

by punjab himachal darpan

पठानकोट में पंजाबी गायक बागी का विरोध जमकर हुआ है। बुधवार को कोटली क्षेत्र में एक निजी कॉलेज में गायक बागी का शो था। इंटरनेशनल पंजाबी गायक बागी को स्टेज शो के लिए कॉलेज प्रबंधन की तरफ से आमंत्रित किया गया था। बुधवार दोपहर बाद परफार्मेंस देने के लिए जैसे ही गायक बागी कॉलेज के बाहर पहुंचे तो हिंदू संगठन के लोगों ने उनका घेराव करना चाहा और उनका विरोध जताया। हालांकि कॉलेज के बाहर पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था और पुलिस ने संगठन के लोगों को बागी तक पहुंचने नहीं दिया।

 

 

 

बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग कॉलेज के बाहर इकट्ठा हुए थे। लोगों की खासी भीड़ की वजह से सिंगर बागी को बड़ी मुश्किल से कॉलेज में प्रवेश कराया गया। गायक के विरोध की वजह सिंगर बागी द्वारा उनके गानों में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान और संगठन की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बताया जा रहा है।

जय श्री राम कमेटी दीनानगर के सदस्य जीवन ठाकुर और रंजीत सिंह सलारिया ने बताया कि पंजाबी गायक बागी आए दिन अपने गानों में विवादित बोल बोलते हुए युवा पीढ़ी का गलत मार्गदर्शन कर रहा है। पहले भी बागी ने शनिदेव महाराज और यमराज महाराज प्रति गलत टिप्पणी की थी। उनके संगठन की तरफ से गायक बागी खिलाफ पुलिस स्टेशन दीनानगर जिला गुरदासपुर में शिकायत पत्र दिया गया था और मांग की गई थी कि गायक हिंदू संगठनों से माफी मांगे।

 

कॉलेज प्रबंधन की तरफ से भी प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिलाया गया कि अगर सिंगर बागी माफी नहीं मांगेगा तो उससे शो भी नहीं करवाया जाएगा। कॉलेज प्रबंधन रमन भल्ला ने कहा कि संगठन के लोगों के साथ सिंगर बागी का समझौता हो गया है।

You may also like