Home बड़ी खबरेnews अस्थायी पुल बनाकर मंड क्षेत्र के लिए खोला रास्ता

अस्थायी पुल बनाकर मंड क्षेत्र के लिए खोला रास्ता

The road to the Mand area was opened by constructing a temporary bridge.

पृथ्वी सिंह ठाकुर डमटाल:- पौंग बांध से छोड़े गए पानी के चलते ब्यास नदी में आई बाढ़ से मंड क्षेत्र के कई गांव डेढ़ महीने तक अन्य क्षेत्रों से कटे रहे। मंड मंझवाह से मंड सनोर जाने वाला मुख्य मार्ग टूट जाने के कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

 

सोमवार देर रात लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन लगाकर अस्थायी पुल का निर्माण किया और मार्ग बहाल कर दिया। लोक निर्माण विभाग इंदौरा के कनिष्ठ अभियंता निश्वल सैनी ने बताया कि अब रास्ता पूरी तरह से खुल गया है और मंड क्षेत्र की जनता को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस राहत से ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि अब स्कूल, बाजार और अन्य जरूरी कार्य आसानी से किए जा सकेंगे

You may also like