लुधियाना के हलवारा के रायकोट क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। थाना सदर रायकोट की पुलिस ने लुधियाना के सिविल अस्पताल में शवों को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतकों की पहचान 67 वर्षीय बजुर्ग बलवीर सिंह निवासी बिलासपुर और 19 वर्षीय सुखविंदर सिंह निवासी नूरपुरा रायकोट के रूप में हुई।
थाना सदर रायकोट के प्रभारी कुलविंदर सिंह ने बताया कि पहला हादसा तब हुआ जब सुखविंदर सिंह बाइक पर तलवंडी राय से कमालपुरा जा रहा था। तब उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और टाहली के पेड़ से जा टकराया। इससे उसके सिर पर गहरी चोट आई और शरीर के अन्य जगहों पर भी चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल सुखविंदर को राहगीरों ने रायकोट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि सर पर लगी गहरी चोट मौत का कारण बनी क्योंकि दुर्घटना के वक्त उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था। पुलिस ने मृतक सुखविंदर के भाई के बयान पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं, दूसरे हादसे में बलवीर सिंह गांव बिलासपुर की ओर बाइक पर जा रहा था। रास्ते में उनकी बाइक एक तेज रफ्तार टेपों से टकरा गई, टेंपो चालक ने लापरवाही से गलत दिशा में जाकर बलबीर सिंह की बाइक में सीधी टक्कर मार दी जिसके चलते वो बाइक समेत कई फीट दूर जा गिरा। हादसे में बलवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रायकोट सदर पुलिस ने दोनों मामलों में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और धारा 194 बीएनएस (174) के तहत टेंपो चालक पर कार्रवाई की।