Home बड़ी खबरेnews मदोली को क्षेत्रीय कानूनगो कार्यालय की सौगात

मदोली को क्षेत्रीय कानूनगो कार्यालय की सौगात

Madoli gets the gift of regional Kanungo office

पृथ्वी सिंह ठाकुर :-इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने सोमवार को ग्राम पंचायत मदोली के चंगराड़ा में 10 लाख रुपये से बने क्षेत्रीय कानूनगो कार्यालय एवं आवासीय भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने तीन लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुस्तकालय और दो लाख रुपये की लागत से बनने वाले रास्ते का भी शिलान्यास भी किया।

 

विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। राजस्व विभाग में सुधार के चलते लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जा रहा है। तहसील और उप-तहसील स्तर पर आयोजित लोक अदालतों से आम जनता के राजस्व संबंधी मामलों का मौके पर समाधान हो रहा है, जिससे लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे।

इस अवसर पर विधायक ने कमुही महिला मंडल समूह को आवश्यक सामान की खरीद के लिए 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। कार्यक्रम में पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी संजीव कुमार, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता आनंद बलौरिया, तहसीलदार अमनदीप, नायब तहसीलदार प्रवेश शर्मा, एसएचओ आशीष पाठानिया, पोंग बांध निदेशक विशाल ठाकुर, टप्पा प्रधान कुलबीर चंबयाल और उपप्रधान सुनील सिंह उपस्थित रहे

You may also like