विधायक आशीष बुटेल ने सोमवार को नागरिक अस्पताल पालमपुर में फिजियोथैरेपी यूनिट का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि फिजियोथैरेपी यूनिट से अब यहां के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि पालमपुर अस्पताल के लिए सात विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश प्रदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल को फिजियोथैरेपी उपकरण देने के लिए धौलाधार रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सीरज कटोच का आभार जताया। सीरज ने डेढ़ लाख रुपये के फिजियोथैरेपी उपकरण अपनी माता स्व. कृष्णा कटोच स्मृति में अस्पताल को भेंट किए हैं। इस दौरान विधायक ने अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों का हालचाल भी जाना।
इसके बाद विधायक ने नगर निगम वार्ड नंबर-12 घुग्घर टांडा में 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित बास्केटबाल मैदान के नवीनीकरण का लोकार्पण और 12.5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि बास्केटबाल मैदान के सीढ़ियों पर टाइल लगाने के लिए नगर निगम अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
विधायक ने यह भी बताया कि पालमपुर नगर निगम क्षेत्र की सात पंचायतों के लिए 135 करोड़ की मल निकासी एवं पेयजल योजना का कार्य अगले सप्ताह शुरू होगा। इस मौके पर नगर निगम मेयर गोपाल नाग, उपमहापौर राजकुमार, वूल फेडरेशन निदेशक मंडल सदस्य त्रिलोक चंद, पार्षद गण, एसडीएम नेत्रा मेती, आयुक्त नगर निगम डॉ. आशीष शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तिलक भागड़ा, रोटेरियन रमेश कटोच, रोटेरियन डॉ. नवनीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।