Home बड़ी खबरेnews पहले रस्सी से घोंटा गला, होश में आई तो चाकू से किया वार, आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पहले रस्सी से घोंटा गला, होश में आई तो चाकू से किया वार, आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

First strangulated with a rope, then stabbed her when she regained consciousness; the accused made a shocking revelation.

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा की पंचायत बैरियां में हुए बहुचर्चित अंशिका हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी प्रवेश कुमार की निशानदेही पर भिंडला गांव के पास घने जंगल से हत्या में इस्तेमाल चाकू और रस्सी बरामद कर लिए हैं। जंगल घना होने के कारण पुलिस टीम को चाकू व रस्सी बरामद करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। बरामद हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि मामले में पुख्ता सबूत जुटाए जा सकें।

 

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

बताया जा रहा कि हत्या के बाद प्रवेश ने घर लौटने से पहले जंगल में पूरे जोर से चाकू और रस्सी फेंके। बास्केटबाल का अच्छा खिलाड़ी होने के कारण आरोपी प्रवेश के हाथ व बाजू काफी मजबूत हैं। यही कारण रहा कि पुलिस ने जब तलाश की तो वारदात में इस्तेमाल सामग्री जंगल में काफी दूर जाकर मिली। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी प्रवेश ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि सबसे पहले उसने अंशिका का गला रस्सी से दबाकर हत्या की कोशिश की।

आरोपी ने बोला- अब सब कुछ खत्म…

आरोपी को लगा कि अंशिका की मौत हो गई है लेकिन थोड़ी देर बाद वह होश में आ गई। तब अंशिका ने बोला कि यह क्या कर रहे हो, तब आरोपी ने बोला- अब सब कुछ खत्म। फिर आरोपी ने पास रखे चाकू से अंशिका का गला काटने का प्रयास किया लेकिन वार पूरी तरह सफल नहीं हुआ। फिर उसने अपने साथ लाए दूसरे चाकू से गला काटकर वारदात को अंजाम दिया। फिर बाइक से पेट्रोल निकाल कर शव को आग के हवाले कर दिया।

 

अंशिका का क्षतिग्रस्त मोबाइल, टूटी हुई सिम बरामद

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर लौटते समय भिंडला के पास घने जंगल में हथियार और रस्सी फेंक कर चला गया। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ले जाकर तलाशी ली और हथियार व रस्सी बरामद कर लिए। पुलिस की जांच के दौरान इससे पहले घटनास्थल से अंशिका का क्षतिग्रस्त मोबाइल, टूटी हुई सिम बरामद हो चुकी है। एएसपी सुरिंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि इस केस में हर संदर्भ से जांच की जा रही है।

You may also like