पंजाब के जालंधर में ब्लैक थार ने जमकर तांडव मचाया। जालंधर के बस्ती बावा खेल इलाके में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार थार बेकाबू होकर एक दुकान में जा घुसी। डरोना गार्डन के सामने स्थित गुप्ता सैनटरी स्टोर में घुसी था की वजह से काफी नुकसान हुआ है। घटना के समय दुकान बंद थी और थार शटर को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। गनीमत रही कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं थार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है और उसके एयरबैग खुल गए। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।
यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जैसे ही थार बेकाबू हुई तो वहां से गुजर रहा एक राहगीर उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय थार में दो युवक सवार थे। इनमें एक नाबालिग और दूसरा करीब 20-22 साल का है। बताया जा रहा है कि नाबालिग कार ड्राइव कर रहा था।
दुकान मालिक भूपिंदर गुप्ता ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि कोई गाड़ी उनकी दुकान में घुस गई है। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि दुकान का शटर पूरी तरह टूटा हुआ था और अंदर रखा सारा सामान बिखर गया था। गनीमत रही कि उस समय दुकान बंद थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
भूपिंदर ने बताया कि थार चालक नशे में लग रहा था और थार से शराब की बोतलें भी मिली हैं। हादसे के बाद चालक लोगों से बहसबाजी करने लगा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस दुर्घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और यह सवाल भी उठाए हैं कि नाबालिगों को इतनी महंगी और तेज रफ्तार गाड़ियां चलाने की इजाजत कैसे मिल रही है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर शिकायत दर्ज कर ली है।