Home बड़ी खबरेnews गेम प्लान कर रहा पाक’: ऑपरेशन सिंदूर…माहौल बिगाड़ने में जुटी ISI, पंजाब की सुरक्षा पर बोले DGP गौरव यादव

गेम प्लान कर रहा पाक’: ऑपरेशन सिंदूर…माहौल बिगाड़ने में जुटी ISI, पंजाब की सुरक्षा पर बोले DGP गौरव यादव

Pakistan is planning a game: Operation Sindoor... ISI trying to disrupt the atmosphere, DGP Gaurav Yadav said on Punjab's security.

by punjab himachal darpan

सीमा पार (पाकिस्तान) से लगातार आ रहा नशा व हथियारों की खेप और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पंजाब पुलिस के महानिदेशक डीजीपी गौरव यादव सोमवार को अमृतसर पहुंचे। इस दौरान डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान डीजीपी ने मौजूदा हालात और तस्करों पर डाली जा रही नकेल संबंधी चर्चा की। डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस को इनपुट मिले हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में जुटी है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही राज्य में 57 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। ताकि त्योहारों सीजन में आईएसआई किसी अपने गलत मंसूबे को अंजाम न दे सके।

 

 

 

उन्होंने बताया कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 7 बीएसएफ कंपनियों को बुलाया गया है। हर बॉर्डर जिले को 1-1 कंपनी दी जाएगी। इसके अलावा 50 पुलिस कंपनियां भी राज्यभर में तैनात की जा रही हैं। इस दौरान चेकिंग अभियान को बढ़ाया जाएगा। पंजाब पुलिस और बीएसएफ के बीच तालमेल को मजबूत किया जा रहा है, जिसका असर भी देखने को मिला। पाकिस्तान अब नशे की खेप के साथ छोटे हथियार भी भेज रहा है। सितंबर महीने में 78 वेपन पाकिस्तान की तरफ से पंजाब आए और रिकवर किए गए, जिनमें से 27 पिस्टल फिरोजपुर, 21 फाजिल्का और 29 पिस्टल अमृतसर से रिकवर हुईं। पाकिस्तान की यह हरकत राज्य में माहौल को बिगाड़ने की है।

इसके अलावा बाढ़ के बाद से ही बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसी दौरान पुलिस और बीएसएफ ने पठानकोट एरिया में कुछ घुसपैठ के पाइंट्स भी ढूंढे हैं। यहां सुरक्षा और तेज की गई है। पाकिस्तान गेम प्लान कर रहा है। डीजीपी ने राज्य में बढ़ रहे फिरौती के मामलों पर भी चिंता जताई और कहा कि ज्यादातर मामलों को हल किया जा चुका है। वहीं आम जन से भी अपील कर कहा कि अगर कोई फिरौती के लिए कॉल करता है तो तुरंत पुलिस सूचना दें। पंजाब पुलिस लगातार केंद्रीय एजेंसियों के साथ संपर्क में है। अन्य देशों में भी कई ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। यही कारण है कि बीते दिनों यूएई से पिंदी नामक बब्बर खालसा के आतंकी को अरेस्ट कर भारत लाया जा सका।

 

इस मौके पर डीजीपी के साथ एजीटीएफ हेड प्रमोद बान, काउंटर इंटेलिजेंस के प्रमुख अमित प्रसाद, अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और बॉर्डर एरिया के एसएसपी मौजूद रहे।

 

आतंकी माड्यूल को किया गया ध्वस्त

डीजीपी ने कहा कि पिछले समय के दौरान आतंकी माड्यूल को ध्वस्त किया गया है। बीते साल सितंबर से अभी तक 88 टेरर मॉड्यूल तोड़े जा चुके हैं। इनमें से अधिकतर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इतना ही नहीं, बीते 8 महीनों में 20 मर्डर केसों में से 18 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है। 1 मार्च 2025 से लेकर अभी तक युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत 20,414 केस दर्ज किए जा चुके हैं। जबकि, 31,177 को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस दौरान 1342 किलो हेरोइन भी जब्त हो चुकी है।

You may also like