Home बड़ी खबरेnews शहर में अधिकतर स्ट्रीट लाइटें खराब, शाम होते ही पसर रहा अंधेरा

शहर में अधिकतर स्ट्रीट लाइटें खराब, शाम होते ही पसर रहा अंधेरा

Most of the streetlights in the city are out of order, darkness prevails as evening approaches.

नगर निगम हमीरपुर के वार्डों में शाम होते ही अंधेरा पसर रहा है। रात्रि समय में दुकानदारों और राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

हालात ऐसे हैं कि स्ट्रीट लाइटें रात की जगह दिन में जल रही हैं। इससे रात्रि के समय में वार्डों में अंधेरा पसर रहा है। वार्डों में पिछले छह माह में एक बार भी लाइटों की मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है। ऐसे में वार्डों में लाइटों की समस्या गंभीर बनी हुई है।

निगम की ओर से लाइटों को ठीक करने के लिए कर्मचारियों को नियुक्ति भी किया गया है, लेकिन 15 वार्डों में एक साथ कार्य करने में कर्मचारियों को दिक्कत झेलनी पड़ रही हैं। वार्डों से लेकर शहर तक अधिकांश लाइटें खराब हैं, लेकिन मरम्मत कार्य को लेकर विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।

शहरवासियों में प्रकाश, विपिन, राजेश्वर, रमेश, मुन्ना वर्मा, गोल्डी, अश्वनी, हर्षवर्धन आदि ने कहा कि पिछले कुछेक समय से शहर से लेकर वार्डों तक स्ट्रीट लाइटों की समस्या विकराल होती जा रही है। बार-बार गुहार लगाने पर भी लाइटों को ठीक नहीं करवाया जा रहा है।

शहर का बाजार रात आठ से नौ बजे तक खुला रहता है। ऐसे में दुकानदार जब दुकानों को बंद कर घरों को जाते हैं, तो रास्ते में लाइटों के खराब होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरे में गलियों को पार करते समय लावारिस कुत्तों सहित अन्य पशुओं के भी आक्रामक होने का खतरा बना रहता है।

You may also like