Home पंजाब महिला ने भाखड़ा में लगाई छलांग: पति ने मारपीट कर घर से निकाला, सास-ससुर समेत परिवार के आठ लोगों पर केस

महिला ने भाखड़ा में लगाई छलांग: पति ने मारपीट कर घर से निकाला, सास-ससुर समेत परिवार के आठ लोगों पर केस

Woman jumped into Bhakra: Husband beat her and threw her out of the house, case filed against eight family members including mother-in-law and father-in-law

by punjab himachal darpan

पंजाब के मानसा में एक महिला ने ससुराल वालों से तंग आकर जान दे दी। महिला ने पटियाला की भाखड़ा नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी की है। हालांकि अभी तक उसका शव बरामद नहीं की जा सकी है। परिवार को नहर के किनारे उसके कुछ कपड़े मिले है। महिला की पहचान शहर के वार्ड नंबर 10 शक्ति नगर निवासी मीनाक्षी जिंदल (46) के तौर पर हुई है। थाना सिटी मानसा पुलिस ने पति, सास व ससुर समेत परिवार के आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

 

 

आरोप है कि मीनाक्षी जिंदल पत्नी राजीव कुमार को उसके ससुराल वाले तंग परेशान करते थे। यहां तक कि उसकी मायके वालों से बात नहीं करवाई जाती थी। उससे दहेज और पैसों की डिमांड की जा रही थी, जिस कारण मीनाक्षी जिंदल को ससुरालियों से परेशान होकर यह कदम उठाया।

मृतका मीनाक्षी जिंदल के भाई अमित सिंगला निवासी रतनपुरा रोपड़ ने पुलिस को बताया कि 24 सितंबर को उसकी बहन के साथ ससुरालियों ने बुरी तरह मारपीट करके बाद में उसको घर से निकाल दिया। थाना सिटी-2 मानसा की पुलिस ने मीनाक्षी जिंदल के भाई अमित सिंगला के बयान पर मीनाक्षी के पति राजीव कुमार, देवर शीलू जिंदल, शीलू जिंदल की पत्नी मोनिका जिंदल, उनके लड़के आदिस जिंदल, जेठ संजीव कुमार, जेठानी वीना जिंदल, ससुर श्रीराम, सास अंगुरी देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

You may also like