प्राथमिक शिक्षक संघ खंड कल्हेल के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार की ओर से 23 सितंबर को नई कांप्लेक्स प्रणाली पर जारी अधिसूचना का कड़ा विरोध जताया है। रविवार को खंड अध्यक्ष लेख राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संघ 5 अक्टूबर को चुराह उपमंडल कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करेगा। धरना सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों के साथ वादा खिलाफी की है। उनका कहना है कि पहले क्लस्टर प्रणाली केवल संसाधन साझेदारी (रिसोर्स शेयरिंग) तक सीमित रखने पर सहमति बनी थी और 13 फरवरी, 2024 को इस संबंध में अंतिम अधिसूचना भी जारी की गई थी। लेकिन इसके बाद शिक्षा विभाग ने एकतरफा निर्णय लेते हुए प्रशासनिक नियंत्रण और संचालन को पूरी तरह प्रिंसिपलों के अधीन कर दिया है, जो प्राथमिक शिक्षा की जड़ों को कमजोर करने जैसा है। संघ ने याद दिलाया कि इसी मुद्दे को लेकर प्राथमिक शिक्षक 43 दिन तक क्रमिक अनशन पर बैठे रहे थे और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 7 जून, 2025 को उनकी मांगें मानने का आश्वासन देकर अनशन तुड़वाया था। बावजूद इसके अब तक किसी भी मांग पर अमल नहीं किया गया है। खंड कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की है कि 23 सितंबर को जारी अधिसूचना को तुरंत वापस लिया जाए, अन्यथा आंदोलन को प्रदेशभर में तेज किया जाएगा। बैठक में महासचिव कुलदीप ठाकुर, कोषाध्यक्ष भगत राम कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चमन लाल, महिला विंग की अध्यक्षा लाल देई शर्मा समेत संघ के कई सदस्य मौजूद रहे।