Home बड़ी खबरेnews धर्मशाला-दिल्ली के बीच कल से दौड़ेंगी एचआरटीसी की वोल्वो बसें

धर्मशाला-दिल्ली के बीच कल से दौड़ेंगी एचआरटीसी की वोल्वो बसें

HRTC Volvo buses will run between Dharamshala and Delhi from tomorrow.

पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने धर्मशाला से दिल्ली के लिए बंद पड़ी वोल्वो बस सेवा को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। बस सेवा 30 सितंबर से बहाल कर दी जाएगी। धर्मशाला बस अड्डे से वोल्वो रोजाना शाम 6:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी, जबकि अगले दिन शाम करीब 8:30 बजे दिल्ली से धर्मशाला लौटेगी।

 

एचआरटीसी ने इस 30 सितंबर की बस सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। नई बस सेवा शुरू होने से धर्मशाला से दिल्ली के लिए वोल्वो की संख्या दो हो जाएगी। दूसरी वोल्वो रात 8:05 बजे धर्मशाला से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होती है। इसके अलावा चामुंडा से वृंदावन के लिए हिमधारा बस और धर्मशाला से दिल्ली के लिए तीन साधारण बसें भी चल रही हैं।एचआरटीसी मंडल धर्मशाला के डीएम पंकज चड्ढा ने बताया कि 30 सितंबर से शाम 6:30 बजे वाली धर्मशाला–दिल्ली वोल्वो बस का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके साथ धर्मशाला से दिल्ली के लिए चलने वाली कुल बसों की संख्या छह हो जाएगी, जिनमें दो वोल्वो, एक हिमधारा और तीन साधारण बसें शामिल हैं

You may also like