Home बड़ी खबरेnews चौथी बार आईपीएल चेयरमैन बने हिमाचल के अरुण धूमल

चौथी बार आईपीएल चेयरमैन बने हिमाचल के अरुण धूमल

Himachal's Arun Dhumal becomes IPL chairman for the fourth time

आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण धूमल लगातार चौथी बार आईपीएल चेयरमैन बन गए हैं। यह घोषणा बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद की गई। पूर्व में गर्वनिंग काउंसिल के सदस्यों के चुनाव में भी अरुण धूमल लगातार चौथी बार निर्विरोध सदस्य चुने गए थे।

 

हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि प्रदेश का बेटा देश की सबसे बड़ी टी-20 लीग का चेयरमैन है। अरुण धूमल ने अपने पहले कार्यकाल में ही महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की शुरुआत की थी, जिसमें वर्तमान में छह टीमें भाग ले रही हैं। इसके साथ ही आईपीएल को विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग बनाने के प्रयास भी उनके नेतृत्व में चल रहे हैं।

आईपीएल चेयरमैन बनने से पहले अरुण धूमल बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं। उनके पहले कार्यकाल में धर्मशाला में दस साल बाद 2023 में आईपीएल के मैच हुए थे और पंजाब किंग्स इलेवन ने धर्मशाला स्टेडियम को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया था। अरुण धूमल के फिर से चेयरमैन बनने से उम्मीद है कि धर्मशाला में आईपीएल मैचों की संख्या बढ़ सकती है।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने मुंबई जाकर अरुण धूमल को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि धर्मशाला अब बड़े आयोजनों की मेजबानी का अवसर और अधिक प्राप्त कर सकेगी

You may also like