Home बड़ी खबरेnews ओपीडी से निकलने के बाद मरीजों की हो रही बीपी, शुगर की जांच

ओपीडी से निकलने के बाद मरीजों की हो रही बीपी, शुगर की जांच

After leaving the OPD, patients are being tested for BP and sugar.

by punjab himachal darpan

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज। जहां ओपीडी में जाने वाले हर मरीज की बीपी व शुगर की जांच की रही है। ओपीडी में जहां मरीज अपनी बीमारी की जांच करवा रहे हैं तो वहीं बाहर निकलने पर उन मरीजों की दूसरी जांच की जा रही है। समय : सुबह 9:30 बजे ओपीडी ब्लॉक की तीसरी मंजिल में स्वास्थ्य कर्मी अलग काउंटर लगाकर मरीजों की स्क्रीनिंग व जांच कर रहे हैं। पंजीकरण केंद्र में मरीजों को पर्ची बनाते समय कर्मचारी स्क्रीनिंग करवाने के बारे में बता रहे हैं। ओपीडी से निकलने के बाद मरीज सीधे जांच काउंटर में जा रहे हैं। जहां पर उनकी बीपी व शुगर को चेक किया जा रहा है। यह प्रक्रिया सुबह से लेकर शाम 4:00 बजे तक चलती रही। एक दिन में करीब 800 मरीजों की जांच इस काउंटर में की जा रही है।

जिले में 15 दिनों के लिए चलाए गए विशेष स्वास्थ्य जांच अभियान की कड़ी में मेडिकल कॉलेज में यह जांच केंद्र खोला गया है। जहां पर 15 दिनों तक ओपीडी में आने वाले हर मरीज की स्क्रीनिंग करने के साथ बीपी व शुगर की जांच होगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि बीपी व शुगर के छुपे हुए मरीजों की पहचान करके इलाज की व्यवस्था की जा सके।

You may also like