Home बड़ी खबरेnews ANTF ने पकड़े दो तस्कर: पुलिस ने घर पर की रेड, डेढ़ साल से पाकिस्तान से मंगवा रहे थे नशे की खेप

ANTF ने पकड़े दो तस्कर: पुलिस ने घर पर की रेड, डेढ़ साल से पाकिस्तान से मंगवा रहे थे नशे की खेप

ANTF nabs two smugglers: Police raid their home, sourcing drugs from Pakistan for a year and a half

by punjab himachal darpan

फिरोजपुर रेंज के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने चार किलो 25 ग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनका तीसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया है। पूछताछ में पता चला है कि उक्त आरोपी पिछले डेढ़ साल से पाकिस्तानी तस्करों से ड्रोन के माध्यम हेरोइन की खेप मंगवा रहे हैं। उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

 

 

 

एएनटीएफ के एआईजी सोहन लाल सेठी ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी आकाशदीप सिंह और मनप्रीत सिंह उर्फ कालू निवासी गांव मंसूरदेवा जीरा हेरोइन की खेप पाकिस्तान से मंगवा कर आगे सप्लाई करते हैं। पुलिस टीम ने आरोपी मनप्रीत सिंह के घर पर दबिश दी। उसके घर में अलमारी में से चार किलो 25 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद हुई। उक्त आरोपी पिछले डेढ़ साल से पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम हेरोइन की खेप मंगवा कर आगे अपने साथियों को बेच रहे थे। इनका तीसरा साथी फरार हो गया। उनकी टीम तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है।

एआईजी ने कहा कि उन्हें अपने विभाग की टेक्निकल टीम से आरोपियों को पकड़ने में काफी मदद मिल रही है। बाढ़ के बाद पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी में तेजी आई है। उनकी टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। आरोपियों से पूछताछ दौरान उनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। इनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि इनसे और भी हेरोइन की खेप बरामद होगी। क्योंकि कुछ दिन पहले ही इन्होंने पाकिस्तान से छह किलो से अधिक हेरोइन मंगवाई थी। बाकी हेरोइन कहां है ये पूछताछ में पता चलेगा। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

You may also like