Home बड़ी खबरेnews विदेश जाने की चाह युवक को मौत के मुंह में ले गई, 10 लाख गंवाए… सदमा सह नहीं पाया और दे दी जान

विदेश जाने की चाह युवक को मौत के मुंह में ले गई, 10 लाख गंवाए… सदमा सह नहीं पाया और दे दी जान

The desire to go abroad led to the death of a young man, who lost 10 lakh rupees... unable to bear the shock, took his own life.

by punjab himachal darpan

पंजाब के युवाओं में विदेश जाने का जूनून रहता है। लेकिन कई बार यह फैसला उनके लिए गलत भी साबित हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब के फिरोजपुर निवासी एक युवक के साथ भी कुछ ऐसा हुआ है। युवक को विदेश जाने की चाह मौत के मुंह तक ले गई। युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।

 

 

 

फिरोजपुर के गांव सोढ़े वाला के एक नौजवान ने जहरीली दवा निगल मौत को गले लगा लिया। हुआ यूं कि युवक विदेश जाना चाहता था और उसने अलग-अलग लोगों को उसे विदेश भेजने के लिए 10 लाख रुपये दिए थे। बाद में उसे पता चला कि विदेश भेजने के नाम पर उसके साथ ठगी हुई है। इस बात का सदमा वह सह नहीं पाया और परेशान होकर उसने जहर खा लिया। मृतक की पहचान 23 साल के अर्शदीप सिंह के तौर पर हुई है। वहीं आरोपियों में फिरोजपुर निवासी रणजीत सिंह, महिला वीरपाल कौर, सर्बजीत सिंह और सुखविंदर सिंह है। ये तीनों मोगा के रहने वाले हैं। थाना सदर पुलिस ने अर्शदीप की आत्महत्या मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मृतक की मां राजबीर कौर ने पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात आरोपी वीरपाल कौर, सर्बजीत सिंह व सुखविंदर सिंह के साथ हुई। आरोपियों ने उसके बेटे अर्शदीप सिंह (23) को विदेश भेजने की एवज में छह लाख रुपये ले लिए। रुपये लेने के बाद भी आरोपियों ने उनके बेटे को विदेश नहीं भेजा। इस बात से अर्शदीप बहुत परेशान था।

 

इसके बाद उनकी मुलाकात आरोपी रणजीत सिंह निवासी चुंगी नंबर 8, फिरोजपुर से हुई। उसने भी अर्शदीप सिंह को विदेश भेजने के लिए चार लाख रुपये लिए, लेकिन उसने भी अर्शदीप को विदेश नहीं भेजा और उनके रुपये वापस किए। इसी बात से अर्शदीप डिप्रेशन में रहने लगा। घर में अकेला था और उसमें घर में पड़ी कोई जहरीली दवा निगल कर खुदकुशी कर रही है। थाना सदर पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

You may also like