विकासखंड झंडूता के पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की ग्राम पंचायत जड्डू कुलज्यार में विशाल भगवती जागरण हुआ, जिसकी शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद कलाकारों ने शिव कैलाशों के वासी, फुलां दिया क्यारिया च रेंदी मेरी मां, मेरे बाबे दा चिमटा किथे बजेया और अन्य भक्ति गीत प्रस्तुत किए। पिंजौर से आए जत्थे ने भी जागरण का पूरा आनंद लिया।
जागरण में अंकू आर्ट ग्रुप ने आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया और जीत बैंड ने सुरमई संगीत प्रस्तुत किया। अंत में तारा रानी का प्रसंग सुनाया गया, जिसके बाद कन्या पूजन और प्रसाद वितरण किया गया। ज्योति प्रज्वलित कर जागरण की शुरुआत क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी व जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता रत्नदेव ने की। उन्होंने कहा कि जब तक इस प्रकार के धार्मिक आयोजन जैसे जागरण,भागवत कथाएं और भंडारे होते रहेंगे, तब तक सनातन धर्म का कोई बाल-बांका नहीं कर सकता। रत्नदेव ने कहा कि सनातन और हिंदू संस्कृति के उत्थान के लिए सभी हिंदुओं को जागरूक रहना होगा। इस मौके पर उन्होंने भगवती की पूजा-अर्चना भी की। जागरण के आयोजन के बारे में पंचायत प्रधान शिल्पा शर्मा और तिलक शर्मा ने बताया कि एमएस ठाकुर एंड पार्टी के बैनर तले आयोजित इस जागरण में मनोहर शर्मा, सुरेश राठौर, तिलक शर्मा और एमएस ठाकुर ने माता को भेंटें अर्पित कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस आयोजन ने क्षेत्रवासियों में धार्मिक भावना और संस्कृति के प्रति उत्साह को बढ़ाया।