अबोहर के सीतो रोड पर शुक्रवार देर रात एक बाइक सवार व्यक्ति की लावारिस पशु में टकराने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अबोहर के गांव बहादुर खेड़ा का रहने वाला था। घटना का समाचार सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
गांव बहादुर खेड़ा निवासी राजा सिंह (55) बाइक पर शहर से गांव की ओर आ रहा था। भाग सिंह खालसा काॅलेज के पास अचानक सड़क पर आए लावारिस पशु में टकराने से वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल दाखिल करवाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस तरह जान गवाने का यह कोई पहला हादसा नहीं है अब तक दर्जनों लोग इन पशुओं के कारण अकाल मृत्यु का शिकार बन चुके हैं। जिला प्रशासन द्वारा पशु पकड़ने का काम बंद पड़ा होने से मुख्य मार्गों व शहरों से गांवों को जाते लिंक मार्गों पर पशुओं की भरमार है।