जिला प्रशासन और देहाती पुलिस ने हलका राजासांसी के गांव भग्गूपुर में नशा तस्कर मलूक सिंह का घर बुलडोजर चलवा कर गिरा दिया। उक्त घर अवैध रूप से बनाया गया था। पुलिस टीम की अगुवाई एसपी अदित्य वारियर ने की।
एसपी ने बताया कि मलूक सिंह और उसके बेटे सतबीर सिंह उर्फ सोनू और रंजीत सिंह लंबे समय से नशा तस्करी में सक्रिय हैं। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 24 मामले दर्ज हैं। यह परिवार गांव के छप्पड़ (पंचायत भूमि) पर अवैध कब्जा कर मकान बनाकर रह रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीपीओ कार्यालय ने रिपोर्ट तैयार कर पुलिस से कार्रवाई की सिफारिश की थी। शनिवार को बीडीपीओ और पुलिस ने घर को ढहा कर जमीन का कब्जा पंचायत को सौंप दिया