Home बड़ी खबरेnews चार किलो हेरोइन समेत दो तस्कर काबू

चार किलो हेरोइन समेत दो तस्कर काबू

Two smugglers arrested with four kg heroin

by punjab himachal darpan

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने चार किलो 25 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को काबू किया है, जबकि तीसरा तस्कर मौके से भाग निकला। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी डेढ़ साल से पाकिस्तानी तस्करों से ड्रोन के माध्यम हेरोइन की खेप मंगवा रहे थे। उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

एएनटीएफ के एआईजी सोहन लाल सेठी ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी आकाशदीप सिंह निवासी मोहल्ला घोड़, नजदीक गांव मंसूरदेवा जीरा व मनप्रीत सिंह उर्फ कालू निवासी मंसूरदेवा जीरा हेरोइन की खेप पाकिस्तान से मंगवा कर आगे सप्लाई करते हैं। टीम ने आरोपी मनप्रीत सिंह के घर पर दबिश दी। उसके घर में पड़ी अलमारी में से चार किलो 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसके साथी आकाशदीप सिंह को टीम ने मौके से काबू कर लिया। आरोपियों का तीसरा साथी मौके से भाग निकला।

एआईजी ने बताया कि बाढ़ के बाद पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी में तेजी आई है। उनकी टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए रेड कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ दौरान उनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। इनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि इनसे और भी हेरोइन की खेप बरामद होगी। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

You may also like