Home बड़ी खबरेnews घर की छत गिरी, मलबे में दबने से मां-बेटा घायल

घर की छत गिरी, मलबे में दबने से मां-बेटा घायल

Mother and son injured after roof of house collapses under debris

by punjab himachal darpan

स्थानीय काला राम प्रधान वाली पुरानी गली में शुक्रवार सुबह बारिश से कमजोर हो चुकी एक मकान की छत अचानक गिर गई, जिसमें मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

सुबह करीब साढ़े 6 बजे नरेश सिंगला की पत्नी पूनम रानी और उनका बेटा अश्वनी कुमार कमरे के अंदर सो रहे थे। इसी दौरान अचानक छत गिर गई और दोनों मलबे में दब गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस पार्टी के हलका इंचार्ज अजेपाल सिंह संधू, वार्ड काउंसलर चंचल कुमार और वार्ड नंबर 25 की काउंसलर के पति मनजिंदर सिंह गोपी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

पड़ोसी जसकरण सिंह ने बताया कि धमाके की आवाज सुनते ही जब वह बाहर निकले तो देखा कि नरेश सिंगला के घर की छत गिर चुकी थी। उन्होंने तुरंत मलबा हटाकर मां-बेटे को बाहर निकाला। पीड़ित नरेश सिंगला ने बताया कि हादसे के समय वह घर से बाहर थे, जबकि उनकी पत्नी और बेटा कमरे के अंदर सो रहे थे। छत की मरम्मत के लिए नगर परिषद को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन बार आवेदन दिए, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने प्रशासन और सरकार से मदद की अपील की है।

You may also like